भोपाल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ शास्त्रीय गायक एवं संगीत गुरु प्रताप राय तनवानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन तथा स्व. तनवानी के प्रशंसकों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार देर शाम सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि दादा तनवानी आजीवन संगीत साधना में रमे रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि तनवानी का निधन संगीत जगत विशेष रूप से हिंदी, उर्दू और सिंधी संगीत और गायकी के क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है।
(Udaipur Kiran) तोमर