Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव तुलसी शालिग्राम विवाह में हुए शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव तुलसी शालिग्राम विवाह में हुए शामिल

– श्री हरि और माँ तुलसी से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए की प्रार्थना

भोपाल, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को देवउठनी ग्यारस पर भोपाल के मालवीय नगर युवा सदन में तुलसी शालिग्राम विवाह में शामिल हुए। उन्होंने श्री हरि और माँ तुलसी से प्रदेशवासियों के जीवन को सुख, समृद्धि और खुशहाली से परिपूर्ण बनाए रखने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माता तुलसी की मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर धूप, सिंदूर, चंदन, पुष्प अर्पित कर नैवैद्य का भोग लगाया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि देवउठनी ग्यारस भगवान श्री विष्णु के 4 महीने की निद्रा से जागरण का प्रतीक है। यह त्यौहार कार्तिक शुक्ल ग्यारस तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता तुलसी की पूजा की जाती है और उनके विवाह का आयोजन किया जाता है। देवउठनी ग्यारस के दिन विशेष मंत्रों का जाप कर भगवान विष्णु और माता तुलसी की आराधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top