Madhya Pradesh

मप्रः कूनो नेशनल पार्क में चीता मित्र सम्मेलन संपन्न

मप्रः कूनो नेशनल पार्क में चीता मित्र सम्मेलन संपन्न

– चीतों के पुनर्वास के दो सफल वर्ष पूर्ण होने पर हुई कार्यशाला

भोपाल, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क के सेसईपुरा में मंगलवार को चीता मित्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 100 चीता मित्र शामिल हुए। चीता मित्रों से वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा की। चीता मित्रों द्वारा परियोजना से जुड़े अपने अनुभव एवं सुझाव साझा किये। सम्मेलन में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, आईजी-एनटीसीए, क्षेत्रीय निदेशक और टाइगर रिजर्व के उप निदेशक उपस्थित थे।

श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से चीता पुन: प्रवेश के दो सफल वर्षों की पूर्णता के अवसर पर 17-18 फरवरी, 2025 को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चीता प्रोजेक्ट की परिचयात्मक प्रस्तुति और परियोजना के तहत किये गये कार्यों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया गया। कार्यशाला के बाद फील्ड विजिट भी किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान के मैदानी कर्मचारियों के साथ चर्चा की। कार्यशाला में वन विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्रीय निदेशक और टाइगर रिजर्व के उप निदेशक शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top