Madhya Pradesh

मप्र कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावाें काे मिलेगी मंजूरी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव फाइल फोटो

भोपाल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में आज बुधवार काे बजट पेश होने जा रहा है, वहीं बजट से ठीक पहले मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। विधानसभा में सुबह 9.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। कैबिनेट बैठक में एमपी के आम बजट पर चर्चा होगी। बजट सहित कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 8.35 बजे पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्रनाथ सिंह के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि देंगे। सीएम सुबह 9.10 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। सुबह 9.15 बजे कैबिनेट को ब्रीफिंग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह 9.30 बजे कैबिनेट बैठक की बैठक लेंगे। सीएम सुबह 11 बजे से सदन में रहेंगे। दोपहर 3 बजे सीएम हाउस में जल गंगा संवर्धन अभियान की तैयारी को लेकर बैठक लेंगे। शाम 6 बजे सीएम हाउस में वाणिज्यिक कर विभाग की बैठक लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top