Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डाॅ यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज

भाेपाल, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव की अध्यक्षता में आज मंगलवार काे कैबिनेट बैठक आयाेजित हाेगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है। शाम 6:20 बजे मंत्रालय में बैठक शुरू होगी, जिसमें सभी मंत्री शामिल होंगे।

आज कैबिनेट बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विधानसभा में लाए जाने वाले विधेयक को मंजूरी दी जा सकती है। इसमें स्कूल फीस निर्धारण को लेकर फैसला किया जाएगा। फीस विनियामक विधेयक में फीस की एक निश्चित राशि तय कर उससे कम फीस वसूलने वाले स्कूलों की नई कैटेगरी तय की जाने वाली है। बैठक में मुख्यमंत्री 11 दिसंबर से शुरू होने वाले जन कल्याण पर्व की तैयारियों के साथ मंत्रियों को प्रभार के जिलों में दौरे करने और हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए जिलों में समीक्षा करने के लिए भी निर्णय लेंगे। इसके अलावा बैठक में प्रस्तावित जन विश्वास विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है। इसमें कई विभागों से संबंधित प्रावधानों में बदलाव किए जाने की तैयारी है। इसमें यह प्रावधान किए जा रहे हैं कि अगर अधिकारी द्वारा मांगी गई जानकारी तय समय पर नहीं दी गई, तो संबंधित व्यक्ति पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकेगा। बैठक में दिल्ली में सांसदों के साथ हुई बैठक में लिए जाने वाले फैसलों के बारे में भी मंत्रियों को अ‌वगत कराया जाएगा। इसके अलावा अनुपूरक बजट, फायर एक्ट, किराएदारी अधिनियम समेत अन्य विधेयकों पर भी बैठक में चर्चा होना तय माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top