Madhya Pradesh

मप्रः भाजपा विधायक मधु वर्मा को पड़ा दिल का दौरा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

भाजपा विधायक मधु वर्मा (फाइल फोटो)

इन्दौर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट के भाजपा विधायक मधु वर्मा को मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ा है। परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल विशेष जूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, 72 वर्षीय भाजपा विधायक मधु वर्मा मंगलवार सुबह घर पर थे। उन्होंने नाश्ता किया और दबाई खाई। इसके बाद वे बेहोश हो गए। वर्मा के सहयोगी उस समय घर पर ही थे। वे कार से उन्हें रिंगरोड स्थित विशेष जूपिटर अस्पताल लेकर पहुंचे और आईसीयू में भर्ती कराया। डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल कम होने से वे बेहोश हो गए थे। उनके भाई बलराम वर्मा ने कहा कि मधु वर्मा को अटैक आया है, लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है। उनका इलाज जारी है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

विधायक वर्मा को हार्ट अटैक आने की खबर मिलते ही उनसे मिलने वाले और समर्थक विशेष जूपिटर अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक महेंद्र हार्डिया हॉस्पिटल में ही मौजूद हैं।

गौरतलब है कि मधु वर्मा राऊ विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को 35,522 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें पिछले साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में 151672 वोट मिले थे। मधु वर्मा इससे पहले इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें मध्य प्रदेश के पिछड़ा आयोग वर्ग के कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिल चुका है। फिलहाल, वे भाजपा के देवास जिले के प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top