Madhya Pradesh

मप्रः भाजपा ने कांग्रेस विधायक जंडेल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

भाेपाल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार काे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम एक ज्ञापन भोपाल पुलिस आयुक्त कार्यालय में देकर श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल ने जानबूझकर, सोच-समझकर भगवान शंकर के करोड़ों भक्तों के साथ हिंदू धर्म की समस्त मातृशक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में कहा है कि हिंदू धर्म की करोड़ों माताएं-बहनें भगवान शंकर का व्रत, पूजन व स्तुति करती हैं। बाबू सिंह जंडेल का चरित्र महिलाओं के प्रति पूर्व में भी निंदनीय रहा है। 18 मार्च 2023 को हेलमेट चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस की महिला उप निरीक्षक को गाली देने का मामला आया, इस मामले में प्रकरण दर्ज है। बाबू सिंह जंडेल भगवान शंकर तथा समस्त मातृशक्ति के विरूद्ध घोर अपमानजनक टिप्पणी की है, जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस मुख्यालय को दिए गए ज्ञापन में श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद आलोक संजर, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक उमाकांत दीक्षित, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top