Madhya Pradesh

मप्र विधानसभाः हंगामे की बीच अनुपूरक बजट पारित, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

मध्य प्रदेश विधानसभा

भोपाल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही देर शाम तक चली। राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत अनुपूरक बजट पर चार घंटे तक चर्चा हुई। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोक हुई। कांग्रेस के हंगामे के बीच करीब 22, 224 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

बता दें कि शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया था। विधानसभा अध्यक्ष ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए बुधवार को चार घंटे का समय निर्धारित किया था। सत्र के तीसरे दिन दोपहर तीन बजे के बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच नोक-झोंक और बहस देखने को मिली। संसद में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दिए बयान पर भी हंगामा हुआ।

विधानसभा अध्यक्ष ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को जवाब देने के लिए बुलाया तो कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस विधायकों का कहना था कि जल्दी क्या है, कल भी इस पर चर्चा हो सकती है, लेकिन अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को बजट पर जवाब देने के लिए कहा। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया। विपक्ष के विरोध के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नियम का हवाला देते हुए कहा कि कार्यवाही आगे बढ़ गई है, इसलिए वित्त मंत्री का जवाब जारी रहेगा।

वित्त मंत्री के संबोधन के दौरान कांग्रेस का विरोध जारी रहा और सभी कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष के सीट के पास आकर विरोध जताने लगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को बोलने का मौका नहीं देने पर सभी कांग्रेस विधायकों ने गर्भ गृह में पहुंचकर नारेबाजी की। हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट को पारित किया गया। इसके बाद भी जब हंगामा नहीं थमा तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने खत्म किया धरना

विधानसभा परिसर में बुधवार को गांधी प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठे रतलाम के सैलाना से विधायक कलेश्वर डोडियार ने 9 घंटे बाद रात करीब 9 बजे अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है। खुद मंत्री विश्वास सारंग भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक डोडियार को समझाने पहुंचे थे। वे डोडियार को विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में ले गए। जहां उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

विधायक डोडियार ने बताया कि मंत्री विश्वास सारंग आए और उन्हें स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के पास लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने साथ हुए वाकया के मामले में करवाई करवाने की मांग रखी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। उनका माइक बंद कर दिया जाता है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायक को आश्वासन दिया कि कल उन्हें बोलने का मौका दिया जाएगा और उनका माइक बंद नहीं होगा। डोडियार का कहना है कि यदि कल भी कार्रवाई नहीं होगी तो वे सदन में अपनी बात रखने के बाद फिर से धरने पर बैठ जाएंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top