– विजयपुर में तीन एवं बुधनी में दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य नहीं पाये जाने पर निरस्त
भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक प्राप्त सभी नाम निर्देशन-पत्रों की सोमवार को संवीक्षा (जांच) की गई। संवीक्षा के दौरान विजयपुर में तीन एवं बुधनी में दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य नहीं पाये जाने पर निरस्त किए गए हैं। अब विजयपुर में 12 एवं बुधनी में 23 उम्मीदवार मैदान में शेष बचे हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि संवीक्षा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर में 12 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में 23 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाए गये।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि संवीक्षा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर में 3 अभ्यर्थियों तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में 2 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये गये। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख बुधवार, 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवम्बर को होगा। मतगणना 23 नवम्बर को होगी।
बुधनी विधानसभा से विधायक पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 30 प्रत्याशियों में से तीन के नामांकन निरस्त हो गए हैं। जिनके नामांकन निरस्त हुए हैं, उनमें आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार योगेश कुमार साहू भी शामिल हैं। यहां अब 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के विरोध में नामांकन दाखिल करने वाले बैजनाथ कुशवाह का नामांकन निरस्त हुआ है। यहां नामांकन दाखिल करने वाले 16 नामांकन जांच में वैध पाए गए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर