Madhya Pradesh

मप्र विधानसभा उपचुनावः सुबह 11 बजे तक हुआ 37.08 प्रतिशत मतदान

विजयपुर उपचुनावः मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता

भोपाल, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। श्योपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02- विजयपुर एवं सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 156-बुधनी के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7.00 बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक दोनों क्षेत्रों में औसत 37.08 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें विजयपुर में 38.26 प्रतिशत एवं बुधनी में 36.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि विजयपुर एवं बुधनी के सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। सुबह मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पहले सभी मतदान केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के अधिकृत एजेन्ट/प्रतिनिधि की मौजूदगी में मॉक-पोल की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। मॉक-पोल की प्रक्रिया के दौरान पांच बीयू, दो सीयू एवं छह व्हीव्हीपीएटी मशीनों को बदलने की कार्रवाई भी की गई। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से 11 बजे तक औसत मतदान का प्रतिशत 37.08 है।

बता दें कि विजयपुर में वन मंत्री रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है। बुधनी में भाजपा कैंडिडेट रमाकांत भार्गव के सामने कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को उतारा है। मतदान के दौरान झिटपुट झड़पें भी हुई हैं। इधर, विजयपुर के तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर-मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं, जबकि आदिवासियों को वोट नहीं करने दिया जा रहा है। वहीं, अंधीपुरा गांव में भी मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। पुलिस से शिकायत भी की है। खाड़ी गांव के लोगों ने भी बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। केसी गांव के लोगों ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। इसके बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल घंटी बजाते हुए चुनाव आयोग के भोपाल दफ्तर पहुंचा। कांग्रेस ने विजयपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग सो रहा है, इसलिए घंटी बजाकर उसे जगाने आए हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी को घर से ले आई पुलिस

इधर, विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने कहा कि मुकेश को वोट डालने से पहले पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। पुलिस की 4-5 गाड़ी आईं और उन्हें साथ ले गईं। वहीं, कराहल टीआई भारत सिंह ने बताया कि मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया है। उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कराएंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top