
रांची, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
एकादशी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को हुटुप गौशाला धाम में राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा पहुंचे।
इस अवसर पर प्रदीप वर्मा ने अपने सांसद निधि से गाैशाला में एक गौहाल और एक बोरिंग कराने की स्वीकृति दी। इस अवसर पर गौशाला न्यास समिति की ओर से प्रदीप वर्मा के प्रति आभार प्रकट किया गया।
उल्लेखनीय है कि हुटुप गौशाला धाम में लाचार और बिना दूध देने वाली गायों को रखा जाता है। ताकि कमजाेर और असहाय गाैवंश काे संरक्षण मिल सके। यह गौशाला ओरमांझी प्रखंड के हुटूप गांव में स्थित है और अपने आप में अद्भुत है।
यह गौशाला रांची गौशाला न्यास समिति की तीन इकाइयों में से एक है, जिसमें पहला हरमू रोड गौशाला, दूसरा सुकुरहुटू गौशाला तथा तीसरा ओरमांझी स्थित हुटुप गौशाला हैैं।
वहीं हुटूप गौशाला पहुंचने पर प्रदीप वर्मा का स्वागत गौशाला के मुकेश काबरा और वासुदेव भाला ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
