Gujarat

द्वारकाधीश पर टिप्पणी को लेकर विवाद भड़का, सांसद व विधायक ने जताया आक्रोश

द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर में राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी

द्वारका, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के संबंध में स्वामीनारायण गुरुकुल के स्वामी की विवादित टिप्पणी पर विवाद गहराने लगा है। स्वामी के बयान पर द्वारकाधीश के दर्शन करने गए राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी ने आक्रोश जताया है। वहीं द्वारका के विधायक पाबुभा माणेक समेत साधु-संतों ने भी स्वामी के कथन की आलोचना की है।

सूरत के वेडोड स्थित स्वामीनारायण गुरुकुल के स्वामी नीलकंठ चरणदास ने 26 मार्च को एक कार्यक्रम में कहा था कि द्वारकापति ने महाराज से प्रार्थना की थी कि आप बड़ा धाम बनाओ, विशाल मंदिर बनाओ तो हमारी इच्छा है कि वहां आकर मैं निवास करूं। स्वामी के इस बयान के बाद से गुजरात के श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। इधर, गुरुवार को स्वामी के बयान पर द्वारकाधीश का दर्शन करने गए राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी। उन्होंने कहा कि वे स्वामीनारायण मंदिर के संत के द्वारकाधीश के संबंध में कहीं गई बात की निंदा करते हैं। द्वारकाधीश हैं, थे और हमेशा रहेंगे। इनके सामने किसी अन्य का स्थान नहीं है। दूसरा कोई भी बोले, संत बोले, इसका कोई अर्थ नहीं है। द्वारकाधीश मौजूद हैं। इनके सामने की गई टिप्पणी दुख की बात है।

द्वारका के विधायक पबुभा माणेक ने कहा कि द्वारकाधीश संघर्ष के अवतार हैं। द्वारकाधीश के विरुद्ध बोलने वालों के दिन पूरा हो गए हैं। सनातन धर्म चारों युग में सनातन है। हिंदू समाज किसी का विरोध नहीं करता, लेकिन सभी अपनी जगह पर रहें। दूसरे को नीचे उतारने की कोशिश करनेवालों के लिए यह उदाहरण ही काफी है कि रावण की सोने की लंका नष्ट होते देर नहीं लगी। दूसरी ओर अखिल अहीर समाज के गुजरात के अग्रणी आरएच हडिया ने कहा कि सनातन धर्म में करोड़ों लोगों की आस्था और श्रद्धा है। कोई स्वामी अपनी कथा में मंच से इस तरह हल्के स्तर की बात कहे, उसकी विचारधारा में आसुरी वृत्ति है। वेडरोड के नीलकंठ चरण स्वामी को वे कहना चाहते हैं कि इस तरह की प्रवृत्ति अधार्मिक है। भगवान श्रीकृष्ण जगदीश के स्वरूप हैं, इन्हें नीचा दिखाने की कोशिश को किसी तरह से सहन नहीं किया जाएगा। मोगलधाम के कबराउ के गादीपति मणिधरबापु ने भी आक्रोश जताया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top