Madhya Pradesh

मप्रः उच्च दाब लाइनों के संधारण में कार्य करने वाले कार्मिकों का भत्ता हुआ दोगुना

बिजली सब स्टेशन (फाइल फोटो)

भोपाल, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को बताया है कि मध्य प्रदेश ट्रांसमिशन कम्पनी में अति उच्च दाब उप केन्द्रों एवं लाइनों का हॉट लाइन पद्धति से बिना शटडाउन लिये संधारण कार्य करने वाले कार्मिकों का विशेष भत्ता दोगुना कर दिया गया है। पहले जहाँ प्रति कार्य तीन रुपये से 60 रुपये मिलता था, अब छह रुपये से 80 रुपये तक प्रति कार्य मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि हॉट लाइन पद्धति के माध्यम से बिना शटडाउन लाइनों का संधारण कार्य करने के लिये कार्मिक की सहमति आवश्यक है। साथ ही कम्पनी द्वारा उसे बैंगलुरु के केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण से प्रशिक्षण दिलवाने के बाद ही वह कार्य के लिये पात्र होता है। कार्य अत्यंत जोखिम भरा होने के कारण कार्मिक को यह भत्ता दिया जाता है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top