Madhya Pradesh

मप्रः कृषि उत्पादन आयुक्त आज करेंगे रीवा और शहडोल संभागों की समीक्षा

रीवा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान आज (बुधवार को) रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में रीवा और शहडोल संभाग के कृषि आदानों की समीक्षा करेंगे। बैठक में खरीफ फसल 2024 के लक्ष्यों की पूर्ति तथा रबी फसल की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गयी है। दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर विभागीय गतिविधियों का जायजा लेंगे। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, सहकारिता, कृषि अभियांत्रिकी, दुग्ध संघ, बीज निगम, विपणन संघ, कृषि उपज मंडी सहित कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में रीवा और शहडोल संभाग के कमिश्नर, सभी जिलों के कलेक्टर तथा संबंधित विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top