Sports

ऑल इंडिया जोनल नेशनल कराटे चैंपियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 11 पदक

मप्र राज्य कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 11 पदक

– खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई

भोपाल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया जोनल नेशनल कराटे चैंपियनशिप नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 12 व 13 दिसंबर को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पांच स्वर्ण पांच रजत और एक कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते।

जनसंपर्क अधिकारी विकास खराडकर ने बुधवार को बताया कि सभी विजेताओं को मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।

पदक विजेता खिलाड़ी:-

1. राजवीर सिंह – सीनियर एवं अंडर-21 (-60 किग्रा): – दो गोल्ड

2. कल्याणी कोडोपे – जूनियर (-59 किग्रा): एक गोल्ड

3. चिराग पवार – सीनियर इंडिविजुअल काता: एक गोल्ड

4. अमय कतारे – कैडेट (-45 किग्रा): एक सिल्वर

5. मुस्कान मांजी – सीनियर इंडिविजुअल काता: एक ब्रॉन्ज

6. प्रेरणा साहू – सीनियर (-45 किग्रा): एक सिल्वर

7. तनुज महोबिया – जूनियर इंडिविजुअल काता: एक सिल्वर

8. प्रणय लांजेवार – जूनियर (+76 किग्रा): एक गोल्ड

9. आशीष तिवारी – सीनियर (-55 किग्रा) एक सिल्वर

10. सीनियर टीम काता: एक सिल्वर

चिराग पवार, राहुल शुक्ला, रक्षांश अमरवंशी, पलाश समाधिया

कुल पदक तालिका – 05 स्वर्ण 05 रजत और 01 कांस्य सहित कुल 11 पदक

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top