Madhya Pradesh

मप्रः सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मड़ई में सोमवार से शुरू होगा 7वां पक्षी सर्वे

पक्षी सर्वे करने वाली टीम

भोपाल, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम् के अंतर्गत तीन दिवसीय 7वाँ पक्षी सर्वे सोमवार, 10 मार्च को मड़ई में होगा। क्षेत्र संचालक राखी नंदा एवं उप संचालक पूजा नागले की उपस्थिति में सर्वे किया जायेगा। पक्षी सर्वे संस्था वाइल्ड वरियर इंदौर के सहयोग से किया जा रहा है।

क्षेत्र संचालक राखी नंदा ने बताया कि पक्षी सर्वे में मध्य प्रदेश के अलावा 11 राज्य छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, झारखण्ड और दिल्ली से आये 76 प्रतिभागियों एवं आठ स्थानीय प्रकृति गाइड, टाइगर रिजर्व के समस्त स्टॉफ द्वारा भाग लिया जा रहा है। पक्षी सर्वे में दो प्रतिभागियों की टीम टाइगर रिजर्व के विभिन्न 38 कैम्पों में रहकर सुबह एवं शाम को पक्षियों की गणना करेंगे।

उन्होंने बताया कि पक्षी सर्वे का समापन 11 मार्च को मड़ई में किया जायेगा। सर्वे के शुभारंभ अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के समस्त सहायक संचालक, परिक्षेत्र अधिकारी एवं संस्था वाइल्ड वरियर इंदौर के डायरेक्टर सचिन मटकर, स्वप्निल फणसे, रितेश खाबिआ, अंशुमन शर्मा और वन परिक्षेत्र कामती के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top