Jammu & Kashmir

सिंथन-किश्तवाड़ मार्ग पर एंटी-स्किड चेन से लैस हल्के मोटर वाहनों काे आवाजाही की अनुमति

श्रीनगर 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण बंद हुए सिंथन-किश्तवाड़ मार्ग पर अधिकारियों ने बुधवार को एंटी-स्किड चेन से लैस हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही की अनुमति दे दी है।

कोकरनाग के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट ने एक आदेश में कहा कि सड़क केवल चेन-लिंक्ड टायर हल्के मोटर वाहनों के लिए खुली है। सलाह के अनुसार मौसम साफ रहने पर वाहनों को सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे के बीच यात्रा करने की अनुमति दी गई है। यातायात पुलिस और लारनू के एसएचओ को समय का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और निर्देश का उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन को जब्त करने का निर्देश दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top