जम्मू, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू में गौ माता को न्याय दिलाने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए चल रहे मूवमेंट कल्कि का विरोध प्रदर्शन 26वें दिन भी जारी रहा। आज इस आंदोलन को पक्का डंगा ट्रेड एसोसिएशन और इंसानियत जिंदाबाद संगठन का महत्वपूर्ण समर्थन मिला। इन संगठनों ने गौ बोर्ड और सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग को ज़ोरदार तरीके से उठाया, जिससे गायों की सुरक्षा और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके।
मीडिया से बात करते हुए, मूवमेंट कल्कि के बोर्ड मेंबर कर्नैल चंद ने प्रदर्शन के मुख्य उद्देश्यों को स्पष्ट किया। इसमें गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाना, गौ बोर्ड की स्थापना, सनातन बोर्ड का गठन आदि शामिल है। कर्नैल चंद ने आगे बताया कि आंदोलन की शुरुआत में गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने और गौशालाओं के निर्माण पर जोर था। लेकिन अब गौ बोर्ड और सनातन बोर्ड की आवश्यकता को महसूस करते हुए इन्हें भी मुख्य मांगों में शामिल किया गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा