जम्मू, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि की ओर से गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाने और उनके संरक्षण के लिए सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर रविवार लगातार 14वें दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने आंतरिक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें आगामी कदमों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मीटिंग में दीपावली और भाई दूज के अवसर पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और यह संकल्प लिया कि वे गाय माता के लिए मजबूत कानून बनवाकर रहेंगे। इसके साथ ही गौशालाओं का निर्माण और उनके सुधार के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नई नीतियों और कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
इस बैठक में मूवमेंट कल्कि के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे जो आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। संगठन ने अपने संकल्प को दोहराते हुए स्पष्ट किया कि गौ रक्षा के प्रति समर्पण के साथ वे अपने आंदोलन को तब तक जारी रखेंगे जब तक सरकार सख्त कानून नहीं बनाती और गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा नहीं दिया जाता।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा