Jammu & Kashmir

39वें दिन भी जारी रहा मूवमेंट कल्कि का धरना प्रदर्शन

39वें दिन भी जारी रहा मूवमेंट कल्कि का धरना प्रदर्शन

जम्मू, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि द्वारा गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने, सनातन बोर्ड और गौ माता बोर्ड के गठन तथा गौ संरक्षण के लिए सख्त कानून लागू करने की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन वीरवार को 39वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों का जोश और दृढ़ संकल्प दिन-रात कायम है। मूवमेंट कल्कि के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर प्रीतम शर्मा ने कहा हमारे प्रदर्शन के दौरान दो गंभीर गोहत्या के मामले सामने आए हैं, एक जम्मू के कनाल रोड पर और दूसरा जगती क्षेत्र में। यह न केवल हमारी आस्था पर हमला है बल्कि समाज के नैतिक मूल्यों पर भी प्रहार है। हम दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हैं और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा।

वहीं मूवमेंट कल्कि के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक युद्धवीर सेठी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में एडवाइजरी बोर्ड मेंबर प्रीतम शर्मा, बोर्ड मेंबर करनाल चंद, यशपाल, मोनिका शर्मा, और अनुराधा शामिल थे। बैठक में आंदोलन के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। मूवमेंट कल्कि ने गाय माता की रक्षा और गौ संरक्षण के लिए संसद और विधानसभा में बिल लाने की मांग की। युद्धवीर सेठी ने कहा पहले मुझे लगता था कि मूवमेंट कल्कि के पीछे कोई अदृश्य शक्ति काम कर रही है। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह आंदोलन समाज कल्याण के लिए समर्पित और जागरूक लोगों द्वारा संचालित है। मैं इस आंदोलन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करने का वादा करता हूं।

मूवमेंट कल्कि की बोर्ड मेंबर मोनिका शर्मा ने कहा हमारे प्रदर्शन का यह 39वां दिन है लेकिन सरकार और नेता अब तक निष्क्रिय हैं। इसलिए हमने जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। हमारा संघर्ष केवल गाय माता की रक्षा के लिए नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top