Jammu & Kashmir

मूवमेंट कल्कि का आंदोलन 59वें दिन में प्रवेश, राष्ट्रीय करणी सेना ने दिया समर्थन

मूवमेंट कल्कि का आंदोलन 59वें दिन में प्रवेश, राष्ट्रीय करणी सेना ने दिया समर्थन

जम्मू, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने और सनातन धर्म के संरक्षण के उद्देश्य से मूवमेंट कल्कि द्वारा चलाया गया आंदोलन बुधवार को 59वें दिन में प्रवेश कर गया है। यह आंदोलन सरकार से चार मुख्य मांगों को पूरा करने की अपील करता है जिसमे गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा देना, सनातन बोर्ड का गठन, गौमाता की सुरक्षा के लिए सख्त कानून और गौ तस्करी और हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध, दोषियों को कठोर सजा देना शामिल है।

वहीं बुधवार को आंदोलन को बड़ा प्रोत्साहन मिला जब राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष और उनके पदाधिकारियों ने आंदोलन में शामिल होकर समर्थन दिया। करणी सेना ने इस आंदोलन को केवल मूवमेंट कल्कि का नहीं बल्कि पूरे सनातन धर्म का आंदोलन बताया। उन्होंने इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए जिला स्तर पर प्रदर्शन करने की घोषणा की।

इसी बीच विकास नगर स्थित शिव मंदिर कीर्तन मंडली की महिलाओं ने धरना स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया। उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से गौमाता के प्रति समर्थन व्यक्त किया और सभी सनातन धर्मियों से आंदोलन में योगदान देने की अपील की। महिलाओं की इस सक्रिय भागीदारी ने आंदोलन को और अधिक सशक्त किया। इस मौके पर मूवमेंट कल्कि ने यह दोहराया कि गौमाता के लिए नई गौशालाओं का निर्माण होना चाहिए और उनकी देखभाल के लिए प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। संगठन ने संकल्प लिया है कि जब तक इन मांगों को लेकर विधानसभा में कानून पारित नहीं किया जाता, आंदोलन और जन जागरूकता अभियान जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top