Jammu & Kashmir

मूवमेंट कल्कि का आंदोलन 74वें दिन भी जारी, महत्वपूर्ण बैठक में अहम फैसले लिए गए

मूवमेंट कल्कि का आंदोलन 74वें दिन भी जारी, महत्वपूर्ण बैठक में अहम फैसले लिए गए

जम्मू, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने, गोशालाओं के निर्माण को बढ़ावा देने और गौ रक्षा के लिए सख्त कानून लागू करने की मांग को लेकर मूवमेंट कल्कि का आंदोलन 74वें दिन भी जारी रहा। वीरवार को आंदोलन के दौरान एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए जो आने वाले समय में आंदोलन की दिशा और प्रभाव को निर्धारित करेंगे। वहीं सदस्यों ने सरकार की उदासीनता पर कड़ी नाराजगी जताई और इसे गलत संकेत देने वाला बताया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर रैलियां आयोजित की जाएंगी। इन रैलियों के स्थान, समय और आयोजन की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। सदस्यों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा, खासकर गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग। बोर्ड सदस्य पवन नारंग ने कहा हम गौ माता की रक्षा के लिए अपने अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे। हमारे जीवनकाल में गौ माता के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सरकार से अपील करते हैं कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से ले और हमारी मांगों को स्वीकार करे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top