Jammu & Kashmir

मूवमेंट कल्कि का आंदोलन 31वें दिन भी जारी, बड़े स्तर पर मिल रहा समर्थन

मूवमेंट कल्कि का आंदोलन 31वें दिन भी जारी, बड़े स्तर पर मिल रहा समर्थन

जम्मू, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि का आंदोलन 31वें दिन भी अपनी मांगों को लेकर जारी रहा। आंदोलन को तेज़ी से व्यापक समर्थन मिल रहा है जिसमें समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया और अपनी एकजुटता व्यक्त की।

इस मौके पर रेहाड़ी गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह (मुख्य प्रवक्ता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, जम्मू-कश्मीर), जनिपुर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.सी. बाली, ईस्कॉन ड्रीम सिटी के प्रभारी केशव प्रभु जी, न्यू बस स्टैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष अपनी टीम सहित, और सामाजिक कार्यकर्ता चंदन दत्त ने आंदोलन में शामिल होकर इसे मजबूती प्रदान की।

डॉ. सुरजीत सिंह ने कहा यह शर्म की बात है कि हमारे 28 विधायकों में से कोई भी इस मुद्दे को नहीं उठा रहा है। मैं भाजपा का प्रतिनिधि होने के नाते यह मांग करता हूं कि गाय को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिया जाए और सख्त कानून बनाए जाएं। आर.सी. बाली ने कहा जनिपुर मार्केट एसोसिएशन आंदोलन के साथ खड़ा है। हम जन जागरूकता रैलियां निकालकर इसे हर गली-मोहल्ले तक ले जाएंगे।

न्यू बस स्टैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा जम्मू से उठी यह आवाज हमें आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित करती है। हम इस आंदोलन को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केशव प्रभु जी ने कहा गाय माता हमारे जीवन का आधार हैं। उनके दूध, गोमूत्र और गोबर से हमें अद्भुत लाभ मिलता है। हम इस आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता चंदन दत्त ने कहा यह आंदोलन हमारा नैतिक दायित्व है। मैं तन, मन और धन से इस आंदोलन के साथ हूं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top