जम्मू, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि के नेतृत्व में गाय माता के संरक्षण और उसे राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए पिछले 25 दिनों से जारी आंदोलन आज भी पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ जारी रहा। इस अवसर पर आंदोलन के समर्थन में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और गौ माता के लिए सशक्त कानून, नए गौशालाओं के निर्माण तथा गाय को राष्ट्रीय दर्जा देने की माँग को समर्थन दिया।
मूवमेंट कल्कि के प्रवक्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाय माता के संरक्षण के लिए सशक्त कानून आवश्यक हैं और साथ ही गाय बोर्ड के गठन की मांग भी रखी। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन बोर्ड का गठन भी समय की मांग है, ताकि सत्य सनातन धर्म की रक्षा और इसके सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर मूवमेंट कल्कि के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य प्रीतम शर्मा, ठाकुर अर्जुन सिंह, रोहित बजरंगी, पवन नारंग, सुरेश कुमार, डॉ. सुदेश कुमार, पवन शर्मा, अरुण गुप्ता, और संजू बाबा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। साथ ही मिशन स्टेटहुड के सुनील डिंपल और आर्य समाज मंदिर के रंजीत शास्त्री ने भी इस आंदोलन में भाग लिया और अपना समर्थन व्यक्त किया।
रंजीत शास्त्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि लोग जागरूक होकर समाज कल्याण और गौ रक्षा के कार्य में संलग्न हों। उन्होंने गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर बल दिया और गौ संरक्षण हेतु सशक्त कानून बनाने की माँग की।
सुनील डिंपल ने अपने वक्तव्य में गोहत्या करने वालों के लिए कठोर दंड की माँग की। उन्होंने कहा कि गोहत्या करने वालों के लिए फांसी या कम से कम 10 वर्षों की सजा का प्रावधान होना चाहिए, ताकि गौ माता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। मूवमेंट कल्कि का यह आंदोलन लगातार समाज में जागरूकता फैला रहा है और सनातन धर्म के सिद्धांतों की रक्षा के लिए एक सशक्त कदम है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा