जम्मू, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि गौ माता को राष्ट्रिय माता घोषित करने के लिए आंदोलन कर रही है। बुधवार को यह आंदोलन 45वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव चाढ़क ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाया और अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।
इसी बीच मूवमेंट कल्कि के एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रीतम शर्मा, करणैल चंद, यशपाल शर्मा, मोनिका शर्मा, और अनुराधा शर्मा ने किया। कैबिनेट मंत्री शर्मा ने आंदोलन की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा मैं एक सच्चा सनातनी हूं और इस कार्य में पूरी तरह से आपके साथ हूं। जल्द ही इस आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल होकर गौ माता के संरक्षण के लिए कठोर कानून बनाने का प्रयास करूंगा। जो भी इस अपराध में लिप्त पाया जाएगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव चाढ़क ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा गौ माता के सम्मान और उनकी रक्षा के लिए मैं हरसंभव सहयोग करने को तैयार हूं। यह आंदोलन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और इसे सफल बनाने में मैं मूवमेंट कल्कि के साथ हूं। मूवमेंट कल्कि के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि उनके संगठन का उद्देश्य गौ माता के व्यापार और हत्या पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना और गौ माता के संरक्षण के लिए कठोर कानून लागू करना है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा