जम्मू, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि के आंदोलन के 58वें दिन संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी से मुलाकात की और उन्हें गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने, गौ रक्षा कानून बनाने तथा जम्मू-कश्मीर के मंदिरों की देखरेख हेतु एक सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर करनैल चंद, प्रीतम शर्मा, मोनिका शर्मा, अनुराधा, और जसपाल शर्मा शामिल थे। उपमुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा