Jammu & Kashmir

भारी बारिश के बावजूद मूवमेंट कल्की का धरना प्रदर्शन जारी

भारी बारिश के बावजूद मूवमेंट कल्की का धरना प्रदर्शन जारी

जम्मू, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्की द्वारा गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने, सख्त गौ संरक्षण कानून बनाने, गौशालाओं के निर्माण और सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन शनिवार को 69वें दिन में प्रवेश कर गया। वहीं बीती रात हुई भारी बारिश ने अंबफला चौक स्थित धरना स्थल पर मुश्किलें पैदा कर दीं। प्रदर्शनकारियों के कंबल, गद्दे और अन्य सामान पूरी तरह भीग गए। इसके बावजूद आंदोलनकारियों ने भारी बारिश के बीच गाय माता की आरती की। सुबह उन्होंने गीले सामान को सुखाने और स्थल को व्यवस्थित करने का कार्य किया और पूरे उत्साह के साथ प्रदर्शन जारी रखा।

सुनीता कुंडल, मूवमेंट कल्की की बोर्ड सदस्य, ने कहा बारिश, ठंड या कोई भी चुनौती हमारे हौसले को कमजोर नहीं कर सकती। जब तक गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा नहीं मिलता हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर मोनिका शर्मा, आंदोलन की एक अन्य सदस्य, ने सरकार की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाते हुए कहा क्या गाय माता केवल मूवमेंट कल्की के सदस्यों की जिम्मेदारी है? सरकार गाय माता की महत्ता को क्यों नजरअंदाज कर रही है? हम सरकार से अपील करते हैं कि प्रदर्शनकारियों के लिए उचित साधन मुहैया कराए जाएं ताकि यह आंदोलन बिना किसी रुकावट के चलता रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top