Jammu & Kashmir

मूवमेंट कल्कि ने जनमुद्दों को लेकर की प्रेस वार्ता

मूवमेंट कल्कि ने जनमुद्दों को लेकर की प्रेस वार्ता

जम्मू, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गाय माता के सम्मान और रक्षा के लिए चल रहे प्रदर्शन के 57वें दिन मूवमेंट कल्कि ने अपने धरना स्थल अम्फल्ला चौक पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान जम्मू के युवाओं की समस्याओं, पर्यटन क्षेत्र की उपेक्षा और बुनियादी ढांचे की दुर्दशा पर गंभीर चर्चा की गई। वक्ताओं ने सरकार से इन मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।

एडवोकेट अमित गुप्ता (पूर्व उपाध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जम्मू) ने जम्मू के युवाओं के लिए करियर के अवसरों की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि करियर से जुड़ी संभावनाओं के अभाव में युवा दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं जिससे क्षेत्र का बड़ा नुकसान हो रहा है।

वहीं एडवोकेट सुमेश्वर कोहली ने पर्यटन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाए।

इस अवसर पर मूवमेंट कल्कि के सदस्य प्रीतम शर्मा, एडवोकेट सुमेश्वर कोहली, अनुराधा योगी, सपना कोहली, सुषमा देवी, पवन नारायण, पवन शर्मा, मेला राम, सनी कबाई, नेहा मल्होत्रा, मोहित शर्मा, सौरव शर्मा और अन्य साथी उपस्थित थे। मूवमेंट कल्कि के नेताओं ने सरकार से इन गंभीर मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए जनता की आवाज़ उठाने और धरने को मजबूती से जारी रखने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top