Jammu & Kashmir

मूवमेंट कल्कि ने बडोली गांव में नई टीम का गठन

मूवमेंट कल्कि ने बडोली गांव में नई टीम का गठन

जम्मू, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने, गौ संरक्षण के लिए सख्त कानून बनाने और सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर मूवमेंट कल्कि का प्रदर्शन 94वें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर मूवमेंट कल्कि की टीम ने बडोली गांव के लोगों के साथ मिलकर आंदोलन को और मजबूत बनाने के लिए एक नई टीम का गठन किया। गांव के लोगों ने मूवमेंट टीम का चुनरी डालकर स्वागत किया और आंदोलन में अपनी भागीदारी का वचन दिया। इस मौके पर सत्संग, अनुष्ठान, और भोजन भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मूवमेंट कल्कि के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर प्रीतम शर्मा और जसपाल शर्मा ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और इस पहल को आंदोलन की नई ऊंचाई तक पहुंचाने की उम्मीद जताई। उन्होंने गायों की सुरक्षा और संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि यह आंदोलन धर्म और समाज सेवा का एक प्रमुख हिस्सा है। महिलाओं ने भी धर्म और समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का संकल्प लिया। नई टीम, जिसमें श्याम प्रसाद, अश्वनी कुमार, पूरन सिंह, और अन्य 17 सदस्य शामिल हैं, क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाकर आंदोलन को और अधिक मजबूत करेगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top