जम्मू, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि द्वारा गौ माता को राष्ट्रीय मां का दर्जा दिलाने, सनातन बोर्ड के गठन और गौ संरक्षण के लिए कड़े कानून बनाने की मांग को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन आज अपने 67वें दिन में प्रवेश कर चुका है। यह आंदोलन न केवल सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का प्रतीक है बल्कि समाज में धार्मिक व सामाजिक चेतना का विस्तार कर रहा है।
वीरवार को मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने जम्मू स्थित स्वर्गीय पूजनीय श्री द्वारकानाथ शास्त्री जी की समाधि पर जाकर पूजा-अर्चना की और गंगू महाराज के दर्शन किए। वहां की पुण्य भूमि से आशीर्वाद लेकर, आंदोलन को मजबूती प्रदान करने और अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का संकल्प लिया गया। मूवमेंट कल्कि के वालंटियर्स ने कटरा में पहुंचकर वहां की संघर्ष समिति द्वारा आयोजित बंद का समर्थन भी किया। अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलनकारी समिति से मुलाकात की और इस बात का आश्वासन दिया कि मूवमेंट कल्कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। साइन बोर्ड के विरोध में समिति द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करते हुए मूवमेंट कल्कि ने बेरोजगारी और जनता पर इसके प्रतिकूल प्रभावों को उजागर किया।
मूवमेंट कल्कि ने यह स्पष्ट किया है कि जब तक गौ माता को राष्ट्रीय मां का दर्जा नहीं दिया जाता और सनातन बोर्ड का गठन नहीं होता, यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। संगठन ने जनता और सनातन धर्म के अनुयायियों से सक्रिय रूप से जुड़ने और इस आंदोलन को और सशक्त बनाने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा