
रांची, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
रांची जीपीओ में ऑल इंडिया पोस्टल, आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक शनिवार को साधन कुमार सिन्हा, पूर्व वरीय डाक अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशन अधिनियम में वैलिडेशन के नाम पर 25 मार्च को संसद की ओर से पारित संशोधन को लेकर रांची सहित अन्य जिलों में आयोजित धरना कार्यक्रम की समीक्षा की गई और आशा जताई गई कि यदि अधिनियम के खिलाफ पेंशनभोगियों को आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित करने पर देश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी 1996 से पोस्टमैन के बकाया भुगतान और लेखा डाक निदेशक कार्यालय में अन्य लंबित मुद्दों को लेकर 29 अप्रैल को बरियातू स्थित डाक लेखा निदेशक कार्यालय के समक्ष राज्य स्तरीय धरना देने का निर्णय लिया गया।
धरना में धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, दुमका, पलामू, गुमला, सिमडेगा सहित अन्य, जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अलावा एसोसिएशन का चौथा राज्य सम्मेलन 18 मई को जमशेदपुर में आयोजित करने और राज्य कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक गूगल मीट पर 27 अप्रैल को करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को एमजेड खान सहित साधन कुमार सिन्हा, जयनारायण प्रसाद, हसीना तिग्गा, जयराम प्रसाद और रमेश सिंह ने संबोधित किया। मौके पर बी बारा, अमिता तिर्की, इसहाक मिंज, सुखदेव राम, राजेंद्र महतो, शमीम अख्तर सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
