Uttar Pradesh

शादी से पहले मौत का मातम, विनय की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से गांव में मचा कोहराम

प्रतिकात्मक फोटो

मीरजापुर, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव निवासी 25 वर्षीय युवक विनय कुमार पांडेय का शव शनिवार को विंध्याचल थाना क्षेत्र के पचपुलवा के पास रेलवे ट्रैक पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घर से सुबह किसी से मिलने की बात कहकर निकले विनय की शादी 20 अप्रैल को तय थी, लेकिन अब घर में खुशी की जगह मातम पसरा हुआ है।

लहंगपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बामी गांव निवासी बालकृष्ण पांडेय के पुत्र विनय मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते थे। शादी की तैयारियों के सिलसिले में वह दो दिन पहले ही मुंबई से घर लौटे थे। शनिवार सुबह वह किसी से पैसा लेने की बात कहकर घर से निकले थे।

करीब 11 बजे अष्टभुजा पुलिस चौकी प्रभारी मोती सिंह ने मोबाइल के जरिए विनय की मौत की सूचना परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिजन बदहवास हालत में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता बालकृष्ण पांडेय शोक में डूबे किसी भी हालत में कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और अभी मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।

गांव में शादी की खुशियों की जगह अब मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों की भारी भीड़ पोस्टमार्टम हाउस और मृतक के घर पर जुटी रही। विनय अपने दो भाइयों में बड़ा था।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top