RAJASTHAN

मातमी पर्व मोहर्रम बुधवार को , शाम-ए-गरीबां आज रात

मातमी पर्व मोहर्रम बुधवार को

जोधपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पैगम्बर हजरत मोहम्मद सअव के नवासे हजरत इमाम हसन-हुसैन सहित करबला के शहीदों की याद में मातमी पर्व मोहर्रम बुधवार को अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मोहर्रम के धार्मिक आयोजनों के तहत आस्था के प्रतीक ताजिए खड़े किए गए है। आज रात शाम-ए-गरीबां (कत्ल की रात) भी मनाई जाएगी।

इससे पहले आज शाम ए गरीबा कत्ल की रात शहादत इमाम हुसैन की याद मे मनाई जाएगी, जिसमें शहर के तमाम मुस्लिम बहुल इलाकों बंबा, गुलजार पुरा, लायकान, मियों की मस्जिद, महावतों की मस्जिद, सोजती गेट, मोती चौक, इस्हाकिया स्कूल, उम्मेद चौक, गोल नाडी, लखारा बाजार, सिवांची गेट, खांडाफलसा, धान मंडी उदयमंदिर, खेतानाडी आदि क्षेत्रों में मोहर्रम ताजिए अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर खड़े किए जाएंगे। शाम ए गरीबा की रस्म जोधपुर के तमाम मोहर्रम के लाइसेंसदारों की ओर से अदा की जाएगी।

बता दे कि शहीदें करबला के तमाम शहीदों की याद में चांद की 9 व 10 तारीख को रोजा रख कर उन्हें याद किया जाता है। उनके हक मे दुआएं ए मगफिरत की जाती है। जगह-जगह लंगर ए हुसैनी में हलीम, दलिया चावल, खीर, शर्बत तकसीम किया जाता है। जोधपुर में ताजियों का जुलूस नहीं निकलता। यहां ताजिये एक ही स्थान पर खड़े रहते है और फिर उन्हें करबला में दफना दिया जाता है। ताजियों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है। कल ताजियों पर शीनी चढ़ाने, मन्नत मांगने का सिलसिला शुरू होगा। घरों में भी हलीम व शरबत बनाकर बांटा जाएगा। जिन स्थानों पर तजिये खड़े किए जा रहे है वहां भी शरबत की छबीले लगेगी। हलीम बनाकर शीनी प्रसादी के रूप में बांटा जाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top