Haryana

हिसार : राजकीय आईटीआई में उन्नत प्लंबिंग लैब स्थापित करने के लिए एमओयू

एमओयू के अवसर पर उच्चाधिकारी।

तकनीकी कौशल में सुधार होगा, बल्कि उन्हें रोजगार के बेहतरीन अवसर भी मिलेंगे

: कैप्टन मनोज

हिसार, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण

विभाग और जैक्वार फाउंडेशन के बीच राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार में उन्नत

प्लंबिंग लैब की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते

पर हस्ताक्षर समारोह में विभाग की ओर से निदेशक कैप्टन मनोज कुमार, अतिरिक्त निदेशक

राजकुमार, एडी एसडीआईटी मनोज सैनी, जैक्वार फाउंडेशन की ओर से कंवर शमशेर और वीरेंद्र

इस अवसर पर मौजूद रहे।

समारोह के दौरान कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के निदेशक

कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि यह उन्नत प्लंबिंग लैब युवाओं को आधुनिक तकनीकों पर आधारित

व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। इससे न केवल उनके तकनीकी कौशल

में सुधार होगा, बल्कि उन्हें रोजगार के बेहतरीन अवसर भी मिलेंगे। यह आधुनिक प्लंबिंग

लैब जैक्वार फाउंडेशन की तकनीकी सहायता से विकसित की जाएगी, जिसमें छात्रों को नवीनतम

प्लंबिंग तकनीकों, अत्याधुनिक उपकरणों एवं प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की सुविधाएं दी जाएंगी।

इस प्रयोगशाला के माध्यम से प्रशिक्षु विभिन्न प्रकार की प्लंबिंग प्रणालियों, पाइप

फिटिंग तकनीकों, वॉटर सप्लाई मैनेजमेंट और अन्य आवश्यक कौशलों में दक्षता प्राप्त कर

सकेंगे।

इस पहल के तहत छात्रों को इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड उपकरणों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा

व व्यावसायिक दक्षता को बढ़ावा देने के लिए लाइव प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने का अवसर

मिलेगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की

दिशा में कदम उठाया जाएगा व रोजगार के नए अवसरों के लिए युवाओं को तैयार किया जाएगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार प्राचार्य प्रेम किरण ने बताया कि

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार में उन्नत प्लंबिंग लैब की स्थापना हरियाणा

सरकार और जैक्वार फाउंडेशन की संयुक्त पहल का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है, जो जिले में

तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक सिद्ध

होगी। यह लैब भविष्य में कई युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण

भूमिका निभाएगी। सरकार की इस पहल से न केवल तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ किया जाएगा, बल्कि

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनके रोजगार के नए द्वार भी खोले जाएंगे। हरियाणा सरकार

युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों पर जोर दे रही है। इस

उन्नत लैब की स्थापना से प्लंबिंग क्षेत्र में प्रशिक्षित कुशल युवाओं की संख्या में

वृद्धि होगी, जिससे उद्योगों को बेहतर रूप से प्रशिक्षित कर्मी मिल सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top