नई दिल्ली, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में बुधवार को नई दिल्ली में केंद्र सरकार, त्रिपुरा सरकार, नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) के प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. (डॉ.) माणिक साहा और गृह मंत्रालय और त्रिपुरा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उग्रवाद, हिंसा और संघर्ष से मुक्त विकसित पूर्वोत्तर के सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति और समृद्धि लाने के लिए 12 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से तीन त्रिपुरा राज्य से संबंधित हैं। मोदी सरकार द्वारा कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने के कारण करीब 10 हजार लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार