HEADLINES

तमिलनाडु में एचपी लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर का हाेगा निर्माण, समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

HP Laptop factory in Tamilnadu

नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । एचपी इंक और पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज तमिलनाडु की एक फैक्टरी में एचपी लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और ऑल-इन-वन के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

केन्द्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को समझौते पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत पीएलआई योजना की एक बड़ी सफलता है।

केन्द्रीय मंत्री ने विस्तार से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग पूरे देश में लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार देता है। निर्यात के मामले में यह भारत का प्रमुख उद्योग है। शुरुआत में करीब 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा और जैसे-जैसे उत्पादन बढ़ेगा रोजगार भी बढ़ेगा। इस फैक्टरी से पहला लैपटॉप फरवरी 2025 में भेजा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top