RAJASTHAN

सीमेंट प्लांट के लिए सरकार के साथ चार हजार करोड़ निवेश का हुआ एमओयू

Raj Asse.

जयपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को विधान सभा में कहा कि मैसर्स जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा नागौर जिले की खींवसर तहसील में सीमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ चार हजार करोड़ रुपए निवेश करने का एमओयू हुआ है। इस प्रस्ताव में लगभग 400 स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना भी प्रस्तावित है। साथ ही पर्यावरण स्वीकृति में तीन पोखर बना कर जल संरक्षण कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

विधानसभा में शून्य काल के दौरान वन राज्य मंत्री ने रेवंतराम डांगा द्वारा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए प्रश्न पर जवाब देते हुए कहा कि मैसर्स जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड कंपनी द्वारा नागौर जिले के ग्राम ताड़ावास में सीमेंट प्लांट स्थापित करना प्रस्तावित है। अभी इस कंपनी द्वारा ग्राम ताड़ावास में प्लांट स्थापित करने का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।

वन राज्य मंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में मैसर्स हंसदीप ट्रेडिंग कंपनी और जेके लक्ष्मी सीमेंट की सहायक कंपनी को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्राम ताड़ावास में चूना पत्थर के लिए कुछ ब्लॉक में पर्यावरणीय स्वीकृति जारी की गई है।

शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के समक्ष आमजन को आश्वस्त किया गया कि सीमेंट प्लांट स्थापित कर उद्योग प्रशिक्षण एवं वृक्षारोपण व स्थानीय लोगों को उनके शिक्षा, कौशल व अनुभव के आधार पर प्राथमिकता अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top