HEADLINES

श्री श्री यूनिवर्सिटीज और आपदा से जुड़े आईयूआईएनडीआरआर के बीच मजबूत भारत के लिए समझौता

श्रीश्री रविशंकर की उपस्थिति में एक मजबूत भारत के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

बेंगलुरू, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री श्री यूनिवर्सिटीज और इंडियन यूनिवर्सिटीज एंड इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (आईयूआईएनडीआरआर) ने ऑर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु में श्रीश्री रविशंकर की उपस्थिति में एक मजबूत भारत के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग आपदाओं के प्रति लचीलापन बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह जानकारी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।

विज्ञप्ति में बताया गया कि एनआईडीएम के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र रत्नू और श्री श्री विश्वविद्यालय की अध्यक्ष प्रो. रजिता कुलकर्णी, कुलपति तेज प्रताप ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञापन मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक ताकत की सुरक्षा को ध्यान में रखते किया गया है। यह साझेदारी प्राकृतिक आपदाओं को ज्ञान और कौशल के साथ समुदायों को सशक्त बनाने का प्रयास करती है। आपदा की तैयारी केवल जान बचाने तक सीमित नहीं है बल्कि जीवन को कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार करना भी है।

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top