हिसार, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ रोड स्थित गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय, हिसार के जनसंचार विभाग एवं ओम कौशिक फ़िल्मस, महेंद्रगढ़ के मध्य मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। एमओयू के लिए राजकीय महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी, जनसंचार विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर कुसुम तथा ओम कौशिक फ़िल्मस के प्रेसिडेंट हरिओम कौशिक एवं सीईओ विकास बेरवाल ने हस्ताक्षर किए।मीडिया प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि प्रेसिडेंट हरिओम कौशिक मुंबई में ‘धर्मा प्रोडक्शन’, ‘राजमौली प्रोडक्शन’ तथा ‘सुजीत सरकार’ के साथ भी काम कर चुके हैं, ‘सांड की आंख’, ‘आरआरआर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी वे सहयोगी रहें हैं और आजकल सेंसर बोर्ड के नार्थ जोन सेंटर के सदस्य हैं। ओम कौशिक फ़िल्म्स द्वारा निर्मित व स्टेज ऐप पर प्रदर्शित फ़िल्म ‘मेवात’ हाल ही में ब्लॉकबस्टर साबित हुई तथा फ़िल्म ‘फ़ौजा’ को लगातार तीन नेशनल अवार्ड मिलें, वहीं फ़िल्म ‘1600 मीटर’, ‘बहु काले की’ ‘बेड बॉयज भिवानी’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं।जनसंचार विभागाध्यक्षा प्रोफेसर कुसुम ने बताया कि ओम कौशिक फ़िल्मस द्वारा जनसंचार के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग, इंटर्नशिप तथा संयुक्त प्रोजेक्ट (लघु-फ़िल्, वृत्तचित्र, सेमिनार, वर्कशॉप) आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे विद्यार्थी प्री-प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट-प्रोडक्शन तक की सारी बारीकियों को सीख पाएंगे।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी ने कहा कि ओम कौशिक फ़िल्मस और हमारे मध्य यह एमओयू पारस्परिक रूप से लाभकारी सिद्ध होगा तथा यह विद्यार्थियों को बहुमूल्य व्यावसायिक अनुभव प्रदान करेगा।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी, आईओएसी इंचार्ज डॉ. सुरेश कुमार, प्रोफेसर कुसुम, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. गोविल जिंदल व सुरेश कुमार सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर