नैनीताल, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद मुख्यालय में मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने एक ऐसी मोटरसाइकिल को पकड़ा है, जिसमें फोल्ड यानी मुड़ने वाली नंबर प्लेट लगी थी। इसके माध्यम से वाहन के नंबर को इच्छानुसार जब चाहे दिखाया या छुपाया जा सकता है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को सीज करने की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने वाहनों की जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल को नंबर प्लेट नहीं दिखने पर रोककर जांच की तो पता चला कि चालक सुनील पटवाल निवासी तल्लीताल ने बाइक में फोल्डिंग नंबर प्लेट लगाई थी। इसके माध्यम से नंबर को मनचाहे तरीके से दिखाया या छुपाया जा सकता था। पुलिस ने इस तरह की नंबर प्लेट के उपयोग पर उसकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।
बताया गया कि नैनीताल पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 132 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। इनसे 75,000 रुपये का संयोजन शुल्क यानी जुर्माना वसूला गया है। साथ ही 5 वाहन सीज किए गए तथा 30 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह