Haryana

जींद : नागरिक अस्पताल से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का  सदस्य गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य।

जींद, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने नागरिक अस्पताल पार्किंग से मोटरसाइकिल चोरी करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान पुरानी सब्जी मंडी नारनौंद निवासी विक्रम के रूप में हुई है।

मंगलवार को जानकारी देते हुए जांच अधिकारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि गत 21 अक्टूबर को शिवपुरी कालोनी निवासी अक्षय ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर ट्रेनिंग करने के लिए सरकारी अस्पताल आया था। वह अपनी मोटरसाइकिल को इमरजेंसी की पार्किंग में खड़ी करके अस्पताल के अंदर चला गया। जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल पार्किंग में नहीं मिली।

जांच के दौरान पुलिस ने पुरानी सब्जी मंडी नारनौंद निवासी विक्रम को गिरफ्तार किया है। जिसे अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसी मामले में उसके दूसरे साथी को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में वाहन चोर व पॉकेट मार चोर गिरोह सक्रिय है। प्रतिदिन कभी अस्पताल में दवा खिड़की, कभी पर्ची काउंटर तो कभी अस्पताल परिसर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। कभी किसी का मोबाइल तो कभी किसी के जेब से रुपये निकाल लिए जाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top