नारनाैल, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में बुधवार को तेज रफ्तार ट्राले ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटर साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मोटर साईकिल सवार को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा ट्रॉला चालक की तलास में जुटी है।
जानकारी के अनुसार काकोडिया गांव निवासी रामदिनेश (41) बुधवार को सुबह मोटर साईकिल से बावल स्थित कंपनी में जा रहा था। जब वह प्रजापति चौक से राव अभय सिंह चौक की तरफ जा रहा था तो पीछे से आए तेजरफ्तार ट्रॉले ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची एंबूलेंस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
जहां पर उपचार के दौरान रामदिनेश की मौत हो गई। रेवाड़ी शहर थाना के जांच अधिकारी सतीश के अनुसार मृतक रामदिनेश के भाई देवेंद्र की शिकायत पर ट्रॉला ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया था जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रॉला के नंबरों के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
