Delhi

आआपा में शामिल हुए मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा

अवध ओझा हुए आआपा में शामिल

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को कोचिंग देने वाले और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) का हिस्सा बन गए। आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के जाने-माने शिक्षक अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अवध ओझा का आम आदमी पार्टी की टीम में शामिल होना हमारे शिक्षा के मिशन को कई गुना गति, ताकत और गहराई प्रदान करेगा। अब तक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक काम किए हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि ओझा के पार्टी का हिस्सा बनने के बाद इस काम में और भी अधिक रफ़्तार और गहराई आएगी।

अवध ओझा ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के आभारी हैं कि उन्होंने राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। आज अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत में मैं चाहता हूं आप सभी के साथ यह साझा करने के लिए यदि मुझे राजनीति और शिक्षा के बीच चयन करना हो तो मैं निश्चित रूप से शिक्षा को चुनूंगा, राजनीति में शामिल होकर शिक्षा का विकास करना मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।

कौन हैं अवध ओझा:अवध ओझा देश के सबसे प्रसिद्ध शिक्षकों में से एक हैं। उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। वे यूपीएससी कोच, यूट्यूबर और शिक्षक के रूप में काम करते हैं। वे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से हैं। यूपीएससी परीक्षाओं में चुनौतियों का सामना करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद में कोचिंग संस्थानों में पढ़ाना शुरू किया। कोविड-19 महामारी के दौरान जब ऑफ़लाइन कक्षाएं निलंबित कर दी गईं, तो उन्होंने अपनी अनूठी शिक्षण पद्धति के कारण यू-ट्यूब पर महत्वपूर्ण लोकप्रियता हासिल की, जिसमें ऐतिहासिक घटनाओं, भू-राजनीतिक रुझानों और समसामयिक मामलों को शामिल किया गया। उन्होंने चाणक्य आईएएस अकादमी, वाजीराम और रवि आईएएस और अनएकेडमी सहित कई कोचिंग संस्थानों में पढ़ाया है। 2019 में उन्होंने पुणे, महाराष्ट्र में आईक्यूआरए आईएएस अकादमी की स्थापना की।उन्होंने इतिहास में कला स्नातक, हिंदी साहित्य में कला स्नातकोत्तर, विधि स्नातक (एलएलबी), दर्शनशास्त्र स्नातकोत्तर (एमफिल) और हिंदी साहित्य में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त की है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top