नई टिहरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । पीजी कॉलेज नई टिहरी में देवभूमि उद्यमिता योजना और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्टार्टअप बूट कैंप का समापन हुआ। कैंप में छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार शुरू करने की जानकारी दी गई। इस दौरान पोस्टर, निबंध प्रतियोगिताएं भी कराई गईं।
पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी, सफल उद्यमी सुशांत उनियाल और मुख्य प्रशिक्षक डॉ. सुमित कुमार ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विचार प्रस्तुत किए। जिन्हें परीक्षण हेतु देवभूमि उद्यमिता योजना कार्यालय देहरादून भेजा गया।
नोडल अधिकारी डॉ. पीसी पैन्यूली ने कहा कि महाविद्यालय को उद्यमिता योजना का विकास केंद्र और एक्सीलेंस सेंटर बनाने में प्राचार्य और शिक्षकों की अहम भूमिका रही है। इस दौरान महाविद्यालय सहित होटल मैनेजमेंट संस्थान और राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने विशेषज्ञों से सवाल-जवाब भी किए। बताया गया कि महाविद्यालय को एक्सीलेंस सेंटर के रूप में चयनित करने के साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा स्टार्टअप के लिए जो प्रस्ताव दिए गए। उनमें वनस्पति विज्ञान की छात्रा जैनेव सिद्दीकी को सीड फंड के लिए चयनित किया गया। उन्हें 75 हजार रुपये की धनराशि अपने उत्पाद को अधिक उपयोगी बनाने एवं महाविद्यालय को 25 लाख रुपये की धनराशि एक्सीलेंस सेंटर को संचालित करने के लिए सरकार ने उपलब्ध कराई है।
इस मौके पर सुमित, डॉ. सत्येंद्र कुमार ढौंडियाल, डॉ. वीपी सेमवाल, डॉ. डीपीएस भंडारी आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल