RAJASTHAN

कोटा-सवाई माधोपुर खण्ड पर डबल डेकर कोच का गति परीक्षण 

कोटा-सवाई माधोपुर खण्ड पर डबल डेकर कोच का गति परीक्षण

कोटा, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । काेटा मंडल में एलएचबी वातानुकूलित चेयर कार कम पार्सल वैन डबल डेकर कोच का मंगलवार को कोटा-सवाई माधोपुर रेल खण्ड पर गति परीक्षण किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार यह ट्रायल मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त नई दिल्ली जनक कुमार गर्ग के द्वारा 180 किलाेमीटर प्रति घंटा की गति से किया गया। इस ट्रायल में आरडीएसओ टीम लखनऊ, परिचालन विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग ने सहयोग किया। इस वातानुकूलित चेयर कार कम पार्सल वैन डबल डेकर कोच की मुख्य विशेषता है कि इसमे एक कोच में कुल 46 यात्री बैठने की क्षमता है साथ ही इस कोच के निचले हिस्से में 6 टन पार्सल लोडिंग करने की क्षमता है। इसके अतिरिक्त इस कोच में मिनी पेंट्री, डाईनिंग स्पेस, फोल्डेबल स्नैक टेबल, बायो टायलेट, फायर स्मोक एवं डिटेक्शन सिस्टम, सीसीटीवी सर्विलांस, मोबाईल कम लेपटाप चार्जिंग प्वांट्स इत्यादि है। सीसीआरएस कोटा-सवाई माधोपुर खण्ड पर 180 किलोमीटर प्रति घंटा से चेयर कार कम पार्सल वैन (डबल डेकर कोच) के ट्रायल से संतुष्ट रहे। तत्पश्चात उन्होंने सवाई माधोपुर-मथुरा खण्ड का विंडों ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

इस ट्रायल के दौरान डीआरएम अनिल कालरा, उप रेल संरक्षा आयुक्त, मंडल के संबंधित सभी शाखा अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top