Haryana

मोतीलाल स्कूल की छात्रा का एनसीसी सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार के लिए चयन

अन्नू।

जींद, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोतीलाल नेहरू पब्लिक विद्यालय की छात्रा कॉर्पोरल अन्नु को एनसीसी के तहत वर्ष 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार के रूप में चुना गया है। अन्नु का चयन उनके अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और विभिन्न एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्टता के आधार पर किया गया है। कॉर्पोरल अन्नु वर्तमान में अपने दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। पहले भी दो महत्वपूर्ण एनसीसी शिविरों में भाग ले चुकी हैं। उनका पहला शिविर हिमाचल प्रदेश में 16 जून से 26 जून तक आयोजित हुआ। इसके बाद उन्होंने सीआरएसयू विश्वविद्यालय में एक और शिविर में भाग लिया। इन शिविरों में उनके अद्वितीय प्रदर्शन ने उन्हें इस प्रतिष्ठित चयन का हकदार बनाया।

विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष संदीप दहिया और प्राचार्य रविंद्र कुमार ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सामुदायिक सेवा की भावना का विकास करना है। अन्नु ने इस उद्देश्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण, योग और समाज सेवा। उनके नेतृत्व में अन्य कैडेट्स ने भी अनेक सकारात्मक परिवर्तन देखे हैं। अन्नु के इस नेतृत्व क्षमता ने उन्हें अपने सहपाठियों के बीच एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बना दिया है। एनसीसी के शिविरों में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें कॉर्पोरल के पद पर नियुक्त किया गया।

अन्नु ने कहा कि वह अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के साथ-साथ देश की सेवा करना चाहती है। उनका सपना भारतीय सेना में शामिल होना और अपने देश की सुरक्षा में योगदान देना है। एनसीसी ने उन्हें न केवल नेतृत्व क्षमता दी है बल्कि यह भी सिखाया है कि कठिनाइयों का सामना कैसे किया जाए। विद्यालय प्रशासक वीपी शर्मा और हेड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कॉर्पोरल अन्नु का चयन हमें यह सिखाता है कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top