Bihar

मोतिहारी के सकीबुल को मिला विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार टीम की कप्तानी

सकीबुल का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण,19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बीसीसीआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट (50 ओवर) के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने बिहार टीम की घोषणा कर दिया हैं। सकीबुल गनी को एक बार फिर बिहार टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं।

उल्लेखनीय है,कि हाल ही में सम्पन्न मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में भी बिहार की कमान सकीबुल गनी के हाथ मे ही थी।

इस टूर्नामेंट में 353 रन बनाकर सकीबुल गनी ने सर्वोच्च स्कोरर भी रहे थे। इस सत्र के रणजी ट्रॉफी में भी बतौर बल्लेबाज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। रणजी ट्रॉफी के पदार्पण मैच में व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी सकीबुल गनी के नाम पर हैं। सकीबुल गनी पू. चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध खिलाड़ी हैं। इस टूर्नामेंट में बिहार का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को मध्यप्रदेश से होगा। यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top