Bihar

मोतिहारी का आदित्य मैट्रिक परीक्षा के टाॅपर वेरीफिकेशन में आया अव्वल

आदित्य का फाईल फोटो

पूर्वी चंपारण,27 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में पताही प्रखंड स्थित जिहुली गवर्नमेंट हाई स्कूल के छात्र और गोनाही गांव के आदित्य मैट्रिक परीक्षा के टाॅपर वेरीफिकेशन में सभी विषयो में अव्वल आये हैं। दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने मैट्रिक परीक्षा के टॉपर वेरिफिकेशन के लिए आदित्य कुमार को बुलाया था। जिसमें आदित्य ने सभी विषय में अव्वल मार्क्स प्राप्त किया है।

आदित्य के बड़े चाचा व गोनाही पंचाय के मुखिया राम सहाय राय ने बताया कि आदित्य ने जिहुली गवर्नमेंट हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी है। वही उसके छोटे चाचा व जिहुली गवर्नमेंट हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वेरिफिकेशन के बाद आदित्य को सभी विषय में वेरी गुड मार्क्स मिला है। उन्होंने बताया कि आदित्य के पिता धर्मेंद्र कुमार और मां भारती कुमारी सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उसकी शुरुआती पढ़ाई गांव के मध्य विद्यालय में हुई। मिडिल पास करने के बाद 9वीं और 10वीं की पढ़ाई जिहुली गवर्नमेंट हाई स्कूल से की। इसके वेरीफिकेशन के बाद जिहुली सरपंच रितेश कुमार ने बताया कि यह हम सबो के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि जिहुली उच्च विद्यालय के छात्र बिहार टॉपर वेरीफिकेशन में अव्वल आया है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top