Bihar

मोतिहारी में 28 फरवरी से होगा खेलो मोतिहारी का शुभारंभ

आयोजन की जानकारी देते समिति के सदस्य

पूर्वी चंपारण,27 फरवरी (Udaipur Kiran) । आगामी 28 फरवरी से कौशिक फाउंडेशन एवं टीम दिव्यांशु भारद्वाज के संयुक्त प्रयास से खेलों का महाकुंभ के तहत खेलो मोतिहारी कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते गुरुवार को जदयू नेता दिव्यांशु भारद्धाज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मोतिहारी नगर भवन के मैदान में होगा। जिसके उद्घाटनकर्ता के रूप में बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के कुलपति शिशिर सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि खेलो मोतिहारी कार्यक्रम के तहत 7 प्रमुख खेलो के प्रतियोगिता को शामिल किया गया है,जिसमे क्रिकेट,मैराथन वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन और शतरंज को शामिल किया गया हैं। कार्यक्रम 28 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मोतिहारी नेहरू स्टेडियम में वॉलीबॉल, कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता नरसिंह बाबा मंदिर मैदान में शतरंज और बैडमिंटन का आयोजन लुंबिनी भवन में किया जायेगा। मैराथन का आयोजन 9 मार्च की सुबह में होगी। उन्होने बताया कि यह आयोजन मोतिहारी के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और समर्पण को भी बढ़ावा देगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top