Bihar

मोतिहारी एसपी ने तीन पुलिसकर्मियो को किया निलंबित

प्रतीकात्मक तस्वीर

-बीजधारी एसएचओ राजीव कुमार, एसआई मुन्ना सिंह व चौकीदार रंजन यादव निलंबित

पूर्वी चंपारण 22 मई (Udaipur Kiran) । जिले में पुलिस विभाग में कारवाई का दौर लगातार जारी है।गुरूवार को एक बार फिर एक थानाध्यक्ष ,एक एसआई और एक चौकीदार को सस्पेंड कर विभागीय कारवाई शुरू की गई है।पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बीजधारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं चौकीदार रंजन यादव व गड़हिया थाने के दारोगा मुन्ना सिह निलंबित कर दिए है ।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया है कि कार्यों में शिथिलता , भ्रष्टाचार और पक्षपात बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बताया गया है कि शराब माफिया से मिलीभगत, अपराधियों से सांठगांठ, क्षेत्र में दबंगई और अवैध संपति अर्जित करने के आरोप में चौकीदार रंजन को सस्पेंड किया गया है ।आय से अधिक संपति की जांच हेतु एएसपी पकड़ीदयाल को निर्देशित किया गया है।

उल्लेखनीय है,कि उक्त चौकीदार 2022 में भी शराब माफिया से सांठ गांठ के आरोप में निलंबित किया गया था। वही थानाध्यक्ष बीजधरी राजीव कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बताते है कि चौकीदार के प्रभाव में आकर झूठे केस करना और चौकीदार पर नियंत्रण नहीं होना उनके विरुद्ध आरोप है। इनके विरूद्ध भी विभागीय कारवाई भी शुरू की गई है। वही गड़हिया थाना में पदस्थापित दरोगा मुन्ना सिंह को भी निलंबित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वादी परवेज आलम के द्वारा दरोगा पर केस में 41 ए का लाभ देने हेतु 5 हजार रुपया मांगने का आरोप लगाया गया था। पुलिस कप्तान के व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप के साथ शिकायत भेजी गई थी। मामले की जांच एएसपी पकड़ीदयाल से कराई गई, जांच में पदाधिकारी का आचरण संदिग्ध पाया गया। जिसके बाद निलंबित कर विभागीय कारवाई शुरू की जा रही है। एसपी के अनुसार पिछले चार दिन में पूर्वी चंपारण जिले में 3 इंस्पेक्टर , 3 एसआई का निलंबन हुआ है। इसके बावजूद भी अगर पुलिस वालो की कार्यशैली में सुधार नही हुआ तो कारवाई जारी ही रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top